यहाँ जाने किसान योजना की 20वी क़िस्त आपकी आई है नहीं
PM-Kisan 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 से खातों में भेजी जा रही है। अपना स्टेटस ज़रूर चेक करें।
राशि पाने के लिए e-KYC, भूमि सत्यापन और बैंक खाता लिंक जरूरी है। वरना किस्त अटक सकती है।
स्टेटस देखना है? pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें और ‘Beneficiary Status’ पर जाएं।
आधार नंबर या अकाउंट नंबर डालें, OTP आएगा, फिर ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
अगर ट्रांजेक्शन स्टेटस में ‘Payment Success’ दिखे, तो खाते में ₹2,000 आ जाएंगे।
अगर राशि नहीं आई, तो नजदीकी CSC सेंटर या हेल्पलाइन से संपर्क करें। खातों की ट्रांजेक्शन कॉपी संभालें।