Thick Brush Stroke

इस दिन से मिलेगा सब को 125 यूनिट बिजली फ्री

बिहार सरकार ने 1 अगस्त 2025 से हर घरेलू उपभोक्ता को हर महीने 125 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त देने का ऐलान किया है।

स्मार्ट और पोस्टपेड, दोनों मीटर उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए लागू है।

अगर महीने में खपत 125 यूनिट या उससे कम है, तो बिल शून्य बनकर आएगा, किसी भी शुल्क या टैक्स की जरूरत नहीं।

125 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पहले 125 यूनिट पूरी तरह मुफ्त, बाकी यूनिट नियमानुसार चार्ज होंगे।

125 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पहले 125 यूनिट पूरी तरह मुफ्त, बाकी यूनिट नियमानुसार चार्ज होंगे।

किसी भी उपभोक्ता को योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं करना है, सुविधा स्वतः चालू हो जाएगी।

बकाया बिल चुकाना जरूरी होगा, योजना का लाभ सिर्फ घरेलू खपत के लिए लागू, हर माह स्वतः यूनिट काटे जाएंगे