SSC MTS Havaldar Recruitment 2025: 10वीं पास जल्दी करे आवेदन कुल पोस्ट 1075, यहाँ जाने आवेदन प्रकिरिया

देश में बहुत सारे ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने 10वीं पास कर ली है और सब नौकरी की तलाश में है ऐसे बच्चों के लिए SSC (Staff Selection Commission) के द्वारा SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 की भर्ती निकाली गई है जिसके तहत 10वीं पास छात्र सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकता है इस भर्ती में 26 जून 2025 से आवेदन शुरू हो चुका है।

अगर आप भी SSC MTS Havaldar बनना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1075 पदो पर भर्ती निकाली गई है। आज हम इस आर्टिकल में आपको एसएससी एमटीएस हवलदार रिक्रूटमेंट 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। ताकि आपको आसानी से भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो सके और अपना आवेदन आप कर सकें।

MP Anganbadi Bharti 2025

SSC MTS Havaldar Recruitment 2025

Staff Selection Commission द्वारा भारत के सभी राज्यों में दसवीं पास बालको बालिकाओं के लिए SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 के पदों पर 1075 नई भर्ती निकाली गई है इस भर्ती की जानकारी एसएससी के आधिकारिक पोर्टल पर नोटिफिकेशन जारी करके दी गई है जो भी आवेदक एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2025 के लिए अपना आवेदन करना चाहता है वह जल्द से जल्द आवेदन करें क्योंकि भर्ती में आवेदन ऑलरेडी शुरू कर दिया गया है और इसकी अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 रखी गई है अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 में आवेदन SSC द्वारा ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जा रहा है आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए। अगर आप दस्तावेज और आवेदन का तो नीचे पढ़ें सभी जानकारी हमने नीचे दी हुई है।

SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 Age Limit

SSC MTS Havaldar के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों की उम्र सीमा भर्ती के मुताबिक होनी। चाहिए तभी आवेदक SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 के लिए अपना आवेदन कर सकता है। हम आपको बता दें की आवेदको की उम्र की गणना 1/08/2025 से की जाएगी।

CategoryAge Limit
General,EWS,OBC18 To 25 Year
SC/ST/PWD & All Cast WomanAge Relaxation Extra As Per Rules
SSC MTS Havaldar Recruitment 2025
SSC MTS Havaldar Recruitment 2025

SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 Appliction Fee

सरकारी भर्ती में आवेदन करते समय आयुर्वेदिक को से निर्धारित शुल्क जमा करने होती है जो आवेदन को से श्रेणी के अनुसार ली जाती है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भी आवेदकों से SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के मुताबिक लिया जा रहा है जैसे की General,EWS,OBC से ₹100 लिया जा रहा है वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकलांग व्यक्ति और सभी जाति की महिलाओं को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। ऐसे लोगों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

जाति फी
General,EWS,OBC100 रुपया
SC/ST/PWD & All Cast Woman0 रुपया

SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 Important Date

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुछ महत्वपूर्ण तिथि निर्धारित की गई है निर्धारित तिथि के अंदर ही आपको भारतीय से जुड़ी कार्य को करना होगा। हम आपको बता दे की भरे गए फॉर्म में कोई भी गतिविधि निर्धारित तिथि के बाद नहीं की जाएगी। SSC द्वारा जारी की गई महत्वपूर्ण तिथिनिम्न है।

Event Name Event Date
Apply Start Date 26 June 2025
Apply Last Date 24 July 2025 (11:00)
Payment Date 5 July 2025 (11:00)
Form Online Correction Date 29 To 31 July 2025
Paper 1 Exam Date 20 September To 24 October

 12वीं पास जल्दी करे आधार ऑपरेटर नई भर्ती 2025 के लिए आवेदन

SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 vacancy details

SSC द्वारा निकाले गए भारती एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले आवेदकों के पास यह महत्वपूर्ण क्वालिफिकेशन होनी चाहिए जो की निम्न है।

Post Name Post Number शैक्षणिक व शारीरिक योग्यता
MTS – नॉन टेक्निकलजानकारी एकत्र की जा रही है मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
हवलदार ( Havaldar ) 1075 पदशैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास।

शारीरिक मापदंड: पैदल चलना : पुरुष: 1600 मीटर 15 मिनट में महिला: 1 किलोमीटर 20 मिनट में

साइक्लिंग : पुरुष: 8 किलोमीटर 30 मिनट में महिला: 3 किलोमीटर 25 मिनट में

ऊंचाई और सीना : पुरुष: ऊंचाई – 157.5 सेमी, सीना – 76-81 सेमी महिला: ऊंचाई – 152 सेमी

SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 Pay In Hand Salary

SSC ( Staff Selection Commission) भर्ती के अनुसार एसएससी एमटीएस हवलदार के पद पर जो भी अभ्यर्थी को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्त किया जाएगा उनका हर महीने वेतन के रूप में 5,200 से लेकर 20,200 दिए जाएंगे और साथ ही साथ 1,800 रुपए का ग्रेड पे भी दिया जाएगा हर महीने दी जाने वाली वेतन 7वें वेतन आयोग ( 7th CPC PAY MATRIX ) द्वारा निर्धारित की गई है।

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती चयन प्रक्रिया

जिन आवेदकों ने एसएससी एमटीएस हवलदार वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन किया था और अब वह सोच रहे हैं कि हमारा सिलेक्शन इस SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 में कैसे होगा तो हम उनको बता दे कि इस भर्ती के तहत दो परीक्षा कराई जाएगी Tier – 1 और Tire – 2 इन दोनों परीक्षा को पास करने के बाद आवेदकों का दस्तावेज सत्यापन ( Document Verification) किया जाएगा फिर अंतिम में मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

SSC MTS Havaldar Exam Pattern

एसएससी एमटीएस हवलदार परीक्षा में दो पेज में परीक्षा ली जाएगी फेस 1 और फेज 2 जो कि निम्न है।

Tire-1 Paper (CBT)

SSC MTS 2025 की परीक्षा में परीक्षार्थी से कल 100 सवाल ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे जो 100 नंबर का होगा। टायर वन परीक्षा का समय उम्मीदवारों को 90 मिनट का दिया जाएगा और जो उम्मीदवार स्क्रिइब की सुविधा का पात्र है उसे 120 मिनट दिए जाएंगे

Subject And Marks

Subject Name Total QuestionMarks
General Intelligence and Reasoning2525 Marks
General Awareness2525 Marks
Numerical Aptitude2525 Marks
English Language2525 Marks

Tire -2 Paper ( Descriptive)

एसएससी एमटीएस 2025 Tire -2 की परीक्षा पेन और पेपर पर ली जाएगी डारेतु परीक्षा 50 नंबर का होगा परीक्षा का कुल समय सीमा 30 मिनट की होगी।

Tire -2 Paper Subject

Subject Name Total QuestionMarks
Letter Writing 125 Marks
Essay 125 Marks

SSC MTS Havaldar Me Kya Kya Document Chahiye

  • मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र
  • सभी शैक्षिक योग्यताओं की मार्कशीट
  • सरकारी पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

How To Apply SSC MTS Havaldar Recruitment 2025

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाले गए भर्ती SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 मैं अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको OTR ( One Time Registration) के माध्यम से करना होगा ओटर करने के बाद ही आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

SSC MTS Havaldar Recruitment 2025
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा उसमें आपको Continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते हैं आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा उसमें मांगी गई जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद पासवर्ड बनाएं और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 Online Apply

  • रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद आप अब आधिकारिक पोर्टल पर जाएं और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते हैं आपके सामने लॉगिन पेज आ जाएगा उसमें आप अपनी लॉगिन डिटेल्स आईडी दर्ज करे।
y SSC MTS Havaldar Recruitment 2025
  • लॉगिन करते हैं आपके सामने SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 का Form आ जाएगा।
  • इसके बाद आप सभी महत्वपूर्ण जानकारी को एक-एक करके फॉर्म में दर्ज करें।
  • सभी जानकारी फॉर्म में दर्ज करने के बाद अपलोड करने वाले दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • आपको बता दी कि आपने फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया पूरी कर लिया इसके बाद आप अपने पेमेंट का भुगतान करें।
  • पेमेंट का भुगतान करने के बाद फार्म के अंतिम में आपको सबमिट बटन का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते हैं आपका फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग विभाग में सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।

हमारे द्वारा बताए गए इस प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Important Date

Home Page Click
Form Apply OnlineClick
OTR (One Time Registration)Click
Offical Website Click

सारांश

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 के बारे में इस आर्टिकल में हमने संपूर्ण जानकारी प्रदान की है अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप जल्द से जल्द करें क्योंकि एसएससी एमटीएस हवलदार का आवेदन 26 जून 2025 से शुरू हो चुका है और इसकी अंतिम तिथि एक 24 जुलाई रखी गई है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं पारिवारिक सदस्यों के पास शेयर जरूर करें ताकि उनको भी इस भर्ती की जानकारी प्राप्त हो सके।

FAQ

SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 में कुल पद कितने हैं?

एसएससी द्वारा निकलेंगे भारती में कुल पद 1075 है।

SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 में आवेदन कैसे करे?

अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप एसएससी के अधिकारी पोर्टल पर जाएं और OTR की मदद से रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन आवेदन करें।

SSC MTS Havaldar Recruitment 2025 फॉर्म फीस कितनी है?

General,EWS,OBC जाति वर्ग से 100 रुपए ओहि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकलांग व्यक्ति एवं सभी जाति की महिलाओं से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

havaldar kaise bante hain – हवलदार कैसे बनते हैं?

हवलदार बनने के लिए SSC द्वारा आयोजित MTS में उत्तीर्ण होना परता है इस भर्ती के लिए 10वी पास छात्र आवेदन कर सकता है।

Leave a Comment