Railway RRB Technician Vacancy 2025 : रेलवे में निकली 6238 पदों पर बम्फर भर्ती , एसे करे ऑनलाइन आवेदन

जिन युवाओं का सपना है कि वह रेलवे में सरकारी नौकरी करें तो अब उन युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है Railway RRB Technician Vacancy 2025 के माध्यम से Technical Grade 1 Signal और Technical Grade 3 Signal के पदो पर भर्ती निकाली गई है रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से दी गई है।

अगर आप भी रेलवे में टेक्निकल पौधों पर भर्ती प्राप्त करना चाहते हैं तो यह भारती आपके लिए बहुत अच्छी है क्योंकि इस भर्ती में दसवीं पास, आईटीआई ,डिप्लोमा छात्र भी आवेदन कर सकता है हमने इस आर्टिकल में Railway RRB Technician Vacancy 2025 से जुड़ी सभी जानकारी बताई है बताई गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़कर आप रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2025 की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC MTS Havaldar Recruitment 2025

Railway RRB Technician Vacancy 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत 21 जून 2025 को नोटिफिकेशन जारी करके आरआरबी टेक्निशियन वेकेंसी 2025 की जानकारी दी गई इस भर्ती के तहत 6238 पदों पर रेलवे में नई भर्ती कराई जाएगी जो Railway RRB Technician पदों पर होगी। हम आपको बता दें कि रेलवे द्वारा इस भर्ती में आवेदन 28 जून 2025 से शुरू कर दिया गया है जो भी आवेदक करता रेलवे की इस भर्ती का फॉर्म भरना चाहता है जल्द से जल्द अपना आवेदन करे।


Railway RRB Technician Vacancy 2025 के तहत रेलवे में दो महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती निकाली गई है। पहला Technical Grade 1 Signal और दूसरा Technical Grade 3 Signal अगर आप इन दोनों ग्रेड में से किसी एक भी ग्रेड में अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आपको एलिजिबिलिटी पोस्ट को पूरा करना रलवे टेक्निशियन वेकेंसी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में दिया गया है Railway RRB Technician Vacancy 2025 में आवेदन कर सकते हैं।

RRB Technician Fee Information

नौकरी में आवेदन करते समय संबंधी विभाग द्वारा आवेदकों से परीक्षा शुल्क लिया जाता है रेलवे भर्ती बोर्ड 2025 के द्वारा जारी किए गए रेलवे आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2025 का फॉर्म जो भी अभ्यर्थी भरेगा उसको Application Fee देना होगा जो कि निम्न है।

Cast Wise Fee Fee Refund – After Appearing in Stage 1 Exam
General / EWS / OBC Rs. 500/-Rs. 400/-
SC / ST / PHRs. 250/-Rs. 250/-
All Category Woman Rs. 250/-Rs. 250/-

Aadhar Operator Vacancy 2025

Railway RRB Technician Vacancy Age Limit

Railway RRB Technician Vacancy 2025 का फॉर्म जो भी उम्मीदवार भरना चाहता है उसकी उम्र सीमा भर्ती के अनुसार होनी चाहिए आपको पता होगा कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा दो ग्रेड में भर्ती निकाली गई है। अगर कोई अभ्यार्थी ग्रेड 1 में अपना आवेदन करना चाहता है तो उसकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष होनी चाहिए। वही कोई व्यक्ति या आवेदक अपना आवेदन ग्रेट 3 में करना चाहता है तो उसकी उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। हम आपको बता दें कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति को भारतीय एक्ट मुताबिक जाति के आधार पर छूट प्रदान की जाएगी और उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी।

Railway RRB Technician Vacancy 2025 Important Date

Event Name Event Date
Notification Date 28 जून 2025
Start Date  28 जून 2025
Form Apply Last Date 28 जुलाई 2025
Fee Payment Date  28 जुलाई 2025
Form Edit Last Date  01 से 10 जुलाई 2025

Railway RRB Technician Vacancy 2025 Post Details

क्रमांक नंबर सभी जोन का नाम कुल पदों की संख्या
1RRB Ahmedabad (Western Railway – WR)161 पद
2RRB Ajmer (North Western Railway – NWR)139 पद
3RRB Bangalore (South Western Railway – SWR)140 पद
4RRB Bhopal (West Central / Western Railway – WCR / WR)210 पद
5RRB Bhubaneswar (East Coast Railway – ECOR)38 पद
6RRB Bilaspur (Central / South East Central Railway – CR / SECR)71 पद
7RRB Chandigarh (Northern Railway – NR)466 पद
8RRB Chennai (Southern Railway – SR)1347 पद
9RRB Gorakhpur (North Eastern Railway – NER)68 पद
10RRB Guwahati (North Frontier Railway – NFR)184 पद
11RRB Jammu & Srinagar (Northern Railway – NR)296 पद
12RRB Kolkata (Eastern / South Eastern Railway – ER / SER)1434 पद
13RRB Malda (Eastern / South Eastern Railway – ER / SER)70 पद
14RRB Mumbai (Central / Western / South Central Railway – CR / WR / SCR)891 पद
15RRB Muzaffarpur (East Central Railway – ECR)6 पद
16RRB Patna (East Central Railway – ECR)7 पद
17RRB Prayagraj (North Central / Northern Railway – NCR / NR)239 पद
18RRB Ranchi (South Eastern Railway – SER)35 पद
19RRB Secunderabad (East Coast / South Central Railway – ECOR / SCR)113 पद
20RRB Siliguri (North Frontier Railway – NFR)133 पद
21RRB Thiruvananthapuram (Southern Railway – SR)197 पद
Railway RRB Technician Vacancy 2025

Railway RRB Technician Vacancy 2025 Qualification Eligibility

ट्रेड का नामयोग्यता ( Qualification )
Technician Grade I अगर आप रेलवे आरआरबी टेक्निशियन वेकेंसी 2025 में अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आपका Qualification B.sc ( Physics) Or Electrician Electrical Computer Science में 3 साल का Engineering Diploma होना चाहिए।
ट्रेड का नामयोग्यता ( Qualification )
S&T Tradeउम्मीदवार ने 10+2 भौतिकी और गणित के साथ पास किया हो या फिर 10वीं कक्षा के साथ NCVT / SCVT से ITI सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
Other Tradesउम्मीदवार ने 10वीं कक्षा पास की हो और संबंधित ट्रेड / ब्रांच में NCVT / SCVT से ITI सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

Railway RRB Technician Vacancy 2025 Exam Pattern

आरआरबी टेक्निशियन वेकेंसी का एग्जामिनेशन पैटर्न कुछ इस प्रकार से होगा।

Grade 1 Exam Pattern 2025

रेलवे भर्ती 2025 में टेक्नीशियन पढ़ो पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को Exam Pattern जाना बहुत ही आवश्यक है हम आपको बता दें कि RRB Technician Grade 1 की परीक्षा में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा कुल चार महत्वपूर्ण सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे की करंट अफेयर एवं सामान्य ज्ञान, रीजनिंग , साइंस एवं इंजीनियरिंग, टेक्निकल ट्रेड रिलेटिव क्वेश्चन Railway RRB Technician Vacancy 2025 की परीक्षा की कुल समय सीमा 90 मिनट की होगी परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न Objective ( MCQ) होंगे और इसमें 1/3 का नेगेटिव मार्किंग होगा।

RRB Technician Grade 3 Exam Pattern

Technician Garde 3 वाले पदों के लिए भी रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा ली जाएगी जिसमें बेसिक विषय से बेसिक लेवल का क्वेश्चन पूछा जाएगा। जैसे की गणित, रिजनिंग, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर एवं सामान्य विज्ञान। परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे और 1/3 का नेगेटिव मार्किंग होगा। आपको बता दे की Railway RRB Technician Vacancy 2025 की परीक्षा की समय सीमा 90 मिनट की होगी।

How To Apply Railway RRB Technician Vacancy 2025

रलवे आर आर बी टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।

RRB Create Your New Account

  • RRB ( Railway Recruitment Board) न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ऑफिसर वेबसाइट पर जाना होगा।
 Railway RRB Technician Vacancy 2025
  • आरआरबी के वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Create An Account पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल या लैपटॉप के स्क्रीन पर नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा।
 Railway RRB Technician Vacancy 2025
  • अब आप अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें जो आपसे मांगी जा रही है।
  • सभी जानकारी RRB NEW REGISTRATION FORM मैं भरने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करते हैं आपको Login डिटेल्स मिल जाएगा जिसकी मदद से आप आरआरबी वेबसाइट पर लॉगिन हो सकते हैं।

Login and Apply Form Railway RRB Technician Vacancy 2025

  • अगर आपका रजिस्ट्रेशन आरआरबी पोर्टल पर हो चुका है तो आप अब आरआरबी के लॉगिन पेज पर जाएं।
Railway RRB Technician Vacancy 2025
  • अब आपके सामने लोगिन करने के लिए दो महत्वपूर्ण विकल्प दिखाई देगा Login With Aadhar or Login With RRB Account आप किसी एक विकल्प का चुनाव करें और ओटीपी (OTP ) सत्यापित करके लॉगिन करें।
 Railway RRB Technician Vacancy 2025
  • Login करते ही आपके सामने डैशबोर्ड आ जाएगा जिसमें आप Online Application पर क्लिक करें ।
  • आप एक नया पेज आएगा जिसमें आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने रेलवे आरआरबी टेक्निशियन वेकेंसी 2025 का फॉर्म आ जाएगा।
  • अब आप फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद आप फॉर्म को एक बार जांच कर ले।
  • फार्म जांच करने के बाद आप एप्लीकेशन फी का भुगतान करें।
  • Fee का भुगतान करने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करते हैं आपको रिसिविंग प्राप्त हो जाएगी जिसको आप प्रिंट आउट करके सुरक्षित रखें।

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2025 सिलेक्शन प्रोसेस

जो भी आवेदकों ने Railway RRB Technician Vacancy 2025 के लिए अपना आवेदन किया है और आरआरबी का चयन प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो मैं उनको बता दूं कि इस भर्ती के तहत तीन स्टेज में भर्ती की जाएगी जो कि निम्न है।

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट ( CBT )
  • Document Verification
  • मेडिकल परीक्षा

Important Link

Home Page Click
Form Online Apply Click
Offical Website Click

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती बोर्ड 2025 के द्वारा निकाले गए भर्ती Railway RRB Technician Vacancy 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है साथ ही साथ आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस भी बताया है आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2025 में कुल 6238 पदों पर नई भर्ती की जाएगी।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास शेयर जरूर करें ताकि उनको भी इस भर्ती की जानकारी प्राप्त हो सके और वह भी इस भर्ती के तहत सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकें।

FAQ

Railway RRB Technician Vacancy 2025 मैं कल कितने पौधों पर भर्ती होगी?

रेलवे भर्ती बोर्ड के मुताबिक निकल गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 6238 पदों पर रेलवे में नई भर्ती कराई जाएगी।

Railway RRB Technician Vacancy 2025 आवेदन कैसे करें?

रेलवे आरआरबी टेक्निशियन वेकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जा रहा है जो की आरआरबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू हो चुका है।

Railway RRB Technician Vacancy 2025 Last Date क्या है?

आरआरबी रेलवे टेक्नीशियन वैकेंसी के लिए आवेदन ऑलरेडी शुरू कर दिया गया है इसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 रखी गई है।

Leave a Comment