Central Bank of India Apprentice Online Form 2025: सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली 4,500 पदों पर नई अप्रैंटिस भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया

जो भी व्यक्ति बैंकिंग सेक्टर में अप्रैंटिस के तौर पर काम करना चाहते हैं उनके लिए बहुत अच्छी खुशखबरी सामने आ रही है सेंट्रल बैंक द्वारा Central Bank of India Apprentice Online Form 2025 जारी कर दिया गया है सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा इस साल अप्रैंटिस की कुल पदों संख्या 4500 रखी गई है।

जो भी व्यक्ति Central Bank of India Apprentice Online Form 2025 के लिए आवेदन करना चाहता है और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में अप्रैंटिस के पद पर काम करना चाहता है उसे से निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि हम इस आर्टिकल में अप्रैंटिस पद पर आवेदन करने की पूरी जानकारी देंगे हम आपको बता दें कि Central Bank of India Apprentice Online Form 2025 का फॉर्म 7 जून 2025 से भरना शुरू कर दिया गया है।

Central Bank of India Apprentice Online Form 2025

बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। Central Bank of India द्वारा हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि 2025 में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के तहत अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा Central Bank of India Apprentice Online Form 2025 को जारी कर दिया गया है जिसके तहत युवाओं को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में युवाओं को अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

जो भी इच्छुक युवा एवं युवती Central Bank of India Apprentice Online Form 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको बता दे कि आप सबको सेंट्रल बैंक के द्वारा जारी किए गए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन द्वारा ही सभी आवेदन करता का आवेदन स्वीकार किया जा रहा है।

Central Bank of India Apprentice important date

किसी भी प्रकार की नौकरी की नोटिफिकेशन जाती करते समय नोटिफिकेशन में कुछ महत्वपूर्ण Date निर्धारित की जाती है ताकि उसे नौकरी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण कामों को समय से पहले या समय पर किया जा सके। Central Bank of India द्वारा भी Central Bank of India Apprentice Online Form 2025 के लिए कुछ महत्वपूर्ण Date निर्धारित किए गए हैं जैसे की रजिस्ट्रेशन डेट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आदि आप उन सभी महत्वपूर्ण दिनांक को नीचे देख सकते हैं।

Online Registration 7/06/2025
Online Registration Close 23/06/2025
Examination Date1st Week of July
Payment Date 7/06/2025 – 25/06/2025

Central Bank of India Apprentice Fee Structure

CastFee Strucure
PWBD Rs. 400/- + GST
Sudhedule Cast / sudheduke tribe/ All Woman /EWS Rs. 600/- + GST
All Other Rs. 800/- + GST

Central Bank of India Apprentice Selection Process

Central Bank of India Apprentice Online Form 2025 मैं आवेदन करने वाले आवेदकों को बताना चाहते हैं कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में अप्रैंटिस के पद पर नौकरी पाने के लिए निम्न चरणों को पार करना होगा तभी आप अप्रैंटिस  के पद पर नियुक्त हो सकते हैं अप्रैंटिस के पद पर नियुक्त होने के लिए आपको दो स्टेज पर करने होंगे तभी आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Online Examination
  • Test Local Language
  • Final Selection

Central Bank of India Apprentice Age Limit

Central Bank of India Apprentice के लिए जो भी व्यक्ति आवेदन करना चाहते हैं उनको बता दे कि इन भर्ती में आयु सीमा निर्धारित की गई है आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र 31 मार्च 2025 को 20 वर्ष होनी चाहिए जो की न्यूनतम है और इस अप्रैंटिस  श में आवेदन करने की अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है। हम आपको बता दें कि अनुसूचित जाति अनुसूची जनजाति समुदाय से आने वाले व्यक्तियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट के अनुसार उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Central Bank of India Apprentice Online Form 2025

Central Bank of India Apprentice Qualification

Central Bank of India Apprentice Vacancy Date

जैसा कि आप जानते हैं कि Central Bank of India Apprentice Online Form 2025 के लिए 4500 पद पर नियुक्ति की जा रही है लेकिन हम आपको बता दें कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया अप्रैंटिस के पदों पर अलग-अलग राज्य में अलग-अलग सीट निर्धारित किए गए हैं। जिसकी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।

अंडमान निकोबार01
आंध्र प्रदेश128
अरुणाचल प्रदेश08
असम118
बिहार433
चंडीगढ़09
छत्तीसगढ़114
दादर एंव नागर हवेली01
Daman & Diu (UT)01
दिल्ली97
गोवा28
गुजरात305
हरियाणा137
हिमाचल प्रदेश55
झारखंड87
कर्नाटका105
केरल116
लद्दाख01
मध्य प्रदेश459
महाराष्ट्र586
मणिपुर07
मेघालय08
मिजोरम01
नागालैंड07
ओड़िसा103
पुडुचेरी02
पंजाब142
राजस्थान170
सिक्किम15
तमिलनाडु202
तेलंगाना100
 त्रिपुरा05
उत्तर प्रदेश580
उत्तराखंड41
पश्चिम बंगाल315
कुल पदों की संख्या 4,500 पद

Central Bank of India Apprentice Subject Wise Exam Pattern

Test Name Total Question Medium of TestTotal Marks
Quantitative Aptitude15 Hindi / English 15
Logical Reasoning15 Hindi / English 15
Computer Knowledge15 Hindi / English 15
English Language15 Hindi / English 15
Basic Retail Products10 Hindi / English 10
Basic Retail Asset Products 10 Hindi / English 10
Basic Investment Products10 Hindi / English 10
Basic Insurance Products 10 Hindi / English 10

Central Bank of India Apprentice Online Form 2025

सभी युवा और युवती जो Central Bank of India Apprentice भारती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको कुछ महत्वपूर्ण स्टेप को फॉलो करना होगा और अपना आवेदन सफलतापूर्वक पूरा करना होगा हमने आवेदन करने की सभी जानकारी विस्तार पूर्वक स्टेप बाय स्टेप बताई हुई है। आप नीचे दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैं।

  • Central Bank of India Apprentice Online Form 2025 मैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Offical Website पर जाना होगा।
  • Offical Website के होम पेज पर आपको ऊपर दिख रहे Student के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको Regular Student के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसमें Student Registration पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक पॉप अप आएगा जिसमें डॉक्यूमेंट की जानकारी पूछी जाएगी अगर आपके पास डॉक्यूमेंट होंगे तो आप नीचे दिख रहा है Yes बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  • फिर से आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना Mobile Number और Email Id Verify करना होगा।
Central Bank of India Apprentice Online Form 2025
  • Verify करने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा जिसमें आप अपनी जानकारी दर्ज करें।
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आप फॉर्म को Submit कर दे।
  • अब आप Email id, Password की मदद से लॉगिन करें।
  • Login करते ही आपको Establishment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Central Bank of India Apprentice Online Form 2025 का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का अप्रैंटिस फॉर्म आ जाएगा।
  • जिसमें आपको सभी उन जानकारी को दर्ज करना होगा जो आपसे पूछा जा रहा है।
  • अब आप फॉर्म को सबमिट कर दें और रिसीविंग को प्रिंट करके अपने पास रख ले
  • हमारे द्वारा बताए गए सभी महत्वपूर्ण स्टेपों को फॉलो करने के बाद आप आसानी से Central Bank of India Apprentice Online Form 2025 का फॉर्म भर सकते हैं।

Impotent Link Central Bank of India Apprentice Online Form 2025

Home Page Click
New Registration Click
Offical WebsiteClick

सारांश

उम्मीद है कि उन सभी छात्रों को हमारे इस आर्टिकल से लाभ प्राप्त हुआ होगा जो सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में अप्रैंटिस  के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं हमने इस आर्टिकल के माध्यम से Central Bank of India Apprentice Online Form 2025 मैं आवेदन की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई हुई है।

किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमेशा गूगल में सर्च कर सकते हैं सरकारी सदन सबसे पहले वेबसाइट जेनुइन वेबसाइट है जिस पर आपको सभी प्रकार की सरकारी योजना और नौकरी की जानकारी प्रदान की जाती है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास शेयर जरूर करें ताकि उनको भी Central Bank of India Apprentice का लाभ प्राप्त हो।

Leave a Comment