Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025 : 2744 पदों पर निकली भर्ती, अभी करें आवेदन

12वीं एवं स्नातक पास पुरुष और महिलाओं के लिए बिहार सरकार द्वारा Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025 जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत बिहार के जीविका विभाग कार्यालय में 2744 पदों पर नई भर्ती कराई जाएगी। जीविका भर्ती में जो भी इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन करना चाहता है उनको बता दे कि इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2025 से शुरू कर दी गई है।

आज हम इस आर्टिकल में बिहार सरकार द्वारा निकाले गए जीविका भर्ती की पूरी जानकारी बताएंगे ताकि इस भर्ती में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सके। साथ ही साथ लेखन के अंतिम में जीविका भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी भी जानकारी देंगे। ताकि भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आसानी से अपना आवेदन कर सके।

IB Security Assistant Vacancy 2025

Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025

बिहार में विधानसभा चुनाव के कारण बिहार के लगभग सभी विभागों में लाखों की संख्या में भर्ती निकली जा रही है। जिसमें से एक Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025 भी है। इस भर्ती की जानकारी जीविका पोर्टल पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई जीविका भर्ती 2025 के तहत कुल 2744 नई भर्ती कार्यालय में की जाएगी। इस भर्ती के तहत सात अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें 12वीं पास एवं स्नातक पास उम्मीदवार भर्ती में भाग ले सकते हैं।

बिहार जीविका लेवल भर्ती 2025 का फॉर्म जो भी इच्छुक उम्मीदवार भरना चाहता है उनको बता दे की भर्ती में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जा रहा है। जीविका भर्ती 2025 में आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। हमने लेखन के अंतिम में भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी संपूर्ण जानकारी बताई हुई है। आप नीचे देख सकते हैं।

Application Fee Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025

Bihar JEEViKA Block Level Bharti 2025 उम्मीदवार अपना आवेदन करना चाहते हैं उन उम्मीदवारों को बता दे की भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपको आवेदन शुल्क देना होगा। जो वर्ग के अनुसार निर्धारित की गई है जो कि निम्न है।

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य, बीसी, ईबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग₹800/- (केवल आठ सौ रुपये)
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग वर्ग₹500/- (केवल पाँच सौ रुपये)

Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025 Age Limit

जीविका भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा विभाग द्वारा निर्धारित उम्र सीमा के मुताबिक होनी चाहिए जो वर्ग के मुताबिक अलग-अलग है। सभी उम्मीदवारो की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए वही अधिकतम उम्र सीमा जनरल पुरुष की 37 वर्ष महिला UR,BC,EBC,EWS की 40 वर्ष ,पुरुष BC/EBC की 40 वर्ष और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महिला और पुरुष दोनों की उम्र सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए।

आयु सीमा विवरण
न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
सामान्य / ईडब्ल्यूएस (पुरुष)37 वर्ष
अनारक्षित / बीसी / ईबीसी / ईडब्ल्यूएस (महिला)40 वर्ष
बीसी / ईबीसी (पुरुष)40 वर्ष
एससी / एसटी (महिला एवं पुरुष)42 वर्ष

BSF Constable Tradesman Recruitment 2025

Important Date : बिहार जीविका लेवल भर्ती 2025

Event Event Date
आवेदन शुरू होने की तिथि30 जुलाई, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि18 अगस्त, 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिअभी जारी नहीं हुआ है
परीक्षा की तिथिअभी जारी नहीं हुआ है
Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025

Vacancy Details : Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025

क्रमांक पदों के नाम कुल पद
1 प्रखंड परियोजना प्रबंधक (Block Project Manager)73 पद
2 आजीविका विशेषज्ञ (Livelihood Specialist)235 पद
3 क्षेत्र समन्वयक (Area Coordinator)374 पद
4 लेखाकार (डीपीसीयू/बीपीआईयू स्तर)167 पद
5 कार्यालय सहायक (डीपीसीयू/बीपीआईयू स्तर)187 पद
6 सामुदायिक समन्वयक (Community Coordinator)1,177 पद
7 ब्लॉक आईटी कार्यपालक (Block IT Executive)534 पद
8 कुल पदों की संख्या2,744 पद

Bihar JEEViKA Block Level Bharti 2025 Education Qualification

क्रमांक पदों का नाम आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
1 प्रखंड परियोजना प्रबंधक (Block Project Manager)मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री अनिवार्य है।
2 आजीविका विशेषज्ञ (Livelihood Specialist)कृषि, पशुपालन, डेयरी टेक्नोलॉजी, मत्स्यपालन या बागवानी में पीजी डिग्री (PG) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।नोट: पूरी शैक्षणिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
3 क्षेत्र समन्वयक (Area Coordinator)मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री आवश्यक है।
4 लेखाकार (Accountant – DPCU/BPIU स्तर)वाणिज्य में स्नातक (Graduate in Commerce) डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए।
5 कार्यालय सहायक – Office Assistant – DPCU/BPIU स्नातक डिग्री के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी में कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
6 सामुदायिक समन्वयक -Community Coordinatorपुरुष उम्मीदवारों के लिए स्नातक और महिला उम्मीदवारों के लिए इंटरमीडिएट (12वीं) किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से पास होना चाहिए।
7 ब्लॉक आईटी कार्यपालक – Block IT Executiveयूजीसी/एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Tech (CS/IT) या BCA या B.Sc-IT या PGDCA किया हो।

Bihar JEEViKA Block Level Vacancy Document

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • बारहवीं का मार्कशीट
  • स्नातक की डिग्री
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

HOW TO APPLY Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025

जीवका भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को बता दे की जीवका 25 का फॉर्म भरने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को फॉलो करना होगा तभी आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं जो कि निम्न है।

  • बिहार जीविका ब्लॉक लेवल भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जो कि कुछ इस प्रकार का दिखाई देता है।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर JEEViKA Block Level Vacancy 2025 Online Apply का लिंक दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद मांगे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके फार्म में अपलोड करना होगा।
  • आपको बता दे कि आपने ऑनलाइन आवेदन करने की लगभग सभी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है अंतिम में आपको सबमिट बटन का विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना होगा।
  • Subnit बटन पर क्लिक करते हैं विभाग में आपका आवेदन पत्र सबमिट हो जाएगा।

Selection process

बिहार के बहुत सारे उम्मीदवार बिहार जीविका ब्लॉक लेवल भर्ती 2025 में आवेदन करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की जीविका भर्ती में उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया कैसे होगी। तो मैं उनको बता दूं की जीविका भर्ती 2025 में तीन महत्वपूर्ण स्टेपों को फॉलो कर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करना
  • सीबीटी बेस्ड टेस्ट और हिंदी इंग्लिश टाइपिंग
  • प्रस्तावित सत्यापन

Important Link

होम पेज क्लिक
आधिकारिक पोर्टल क्लिक

सारांश

इस पोस्ट लेखन के माध्यम से जीविका कर्मचारियों के रूप में अपना भविष्य बनाने वाले उम्मीदवारों को Bihar JEEViKA Block Level Vacancy 2025 की पूरी जानकारी प्रदान की है ताकि उनको भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी सही-सही प्राप्त हो पाए। साथ ही साथ हमने जीविका ब्लॉक लेवल भर्ती 2025 में आवेदन कैसे करें इसकी भी जानकारी दी है।

उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई भर्ती से दूरी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आप चाहते हैं कि ऐसी ही भर्ती एवं योजना की जानकारी आपको सबसे पहले प्राप्त हो तो आप हमारे कम्युनिटी टीम से जुड़े।

FAQ

बिहार जीविका ब्लॉक लेवल भर्ती 2025 में कितने पदों पर भर्ती की जाएगी?

इस बार जीविका भर्ती 2025 में 2744 नई भर्ती कराई जाएगी।

बिहार जीविका ब्लॉक लेवल भर्ती में आवेदन कब से शुरू होगा।

हम आपको बता दे की जीविका ब्लॉक लेवल भर्ती 2025 के लिए आवेदन 30 अगस्त 2025 से शुरू होगा।

बिहार जीविका ब्लॉक लेवल भर्ती में आवेदन कैसे करें?

भर्ती के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप जीविका के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

जीविका ब्लॉक लेवल भर्ती 2025 में महिला भी आवेदन कर सकती है क्या?

जी हां इस भर्ती के लिए महिला भी आवेदन कर सकती है बसे महिला योग्यता को सफलतापूर्वक पूरी करती हो।

Leave a Comment